Sun. Sep 15th, 2024

मुलताई में 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में, 1 ने नाम लिया वापस


मुलताई। मुलताई विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 129 में नाम वापसी के बाद कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े है। 1 नाम निर्देशन पत्र नाम वापसी के अंतिम दिन देवेश देशमुख प्रभात पट्टन के द्वारा नाम वापस ले लिया। जिसके बाद अब चुनावी समर में 12 प्रत्याशी मैदान में है। जिसमे भाजपा से बागी 2 प्रत्याशी भी शामिल है।

प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह किए आवंटित


नाम निर्देशन पत्र वापस लेने की प्रक्रिया खत्म होने के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया गया। जिसमें भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख को कमल, कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव पांसे को हाथ का पंजा, बहुजनसमाज पार्टी के इंदलराम खतरकर को हाथी, समाजवादी पार्टी के कृपाल सिंह को साईकिल, बहुजन मुक्ति पार्टी के जनार्दन पाटिल को चारपाई, निर्दलीय मनीष धोटे को हीरा, निर्दलीय चैतन्य पवार को बांसुरी, निर्दलीय दिनेश साहु को कैची, निर्दलीय मीना गव्हाड़े को बैटरी टार्च, निर्दलीय पलाश कड़वे को कांच का गिलास, निर्दलीय रितेश कवड़े को आरी तथा रूपाली खाड़े को बल्ला चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *