Fri. Oct 4th, 2024

14 गाड़ियां रद्द, पांच के बदले रूट

यात्रा शुरू करने से पहले जान लें यह शेड्यूल

बैतूल। काजीपेट बल्लारशाह सेक्शन के हसनपार्थी रोड और उप्पल स्टेशन के बीच थर्ड लाइन के नान इंटरलॉकिंग काम होने के कारण रेल प्रशासन ने 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जबकि पांच यात्री गाड़ियों के रूट में परिवर्तन किया गया है।

मुख्य यातायात निरीक्षक बैतूल अशोक कटारे ने बताया कि इंटरलॉकिंग कार्य के चलते गाड़ियों की निरस्ती और मार्ग परिवर्तन किया गया है। यात्रीगण अपनी यात्रा शुरू करने के पूर्व रेलवे इन्क्वायरी से जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।

इन गाड़ियों को किया गया रद्द

ट्रेन क्रमांक 12511 गोरखपुर-कोचुवेली 17 दिसंबर एवं 4, 5, 7, 11 एवं 12 जनवरी को रद्द रहेगी।

ट्रेन क्रमांक 12512 कोचीवेली-गोरखपुर 20 दिसंबर एवं 2, 3, 7, 9 एवं 10 जनवरी को रद्द रहेगी।

ट्रेन क्रमांक 12521 बरौनी-एर्नाकुलम 1 एवं 8 जनवरी को रद्द रहेगी।

ट्रेन क्रमांक 12522 एर्नाकुलम-बरौनी 5 एवं 12 जनवरी को रद्द रहेगी।

ट्रेन क्रमांक 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर 30 दिसंबर एवं 6 जनवरी को रद्द रहेगी।

ट्रेन क्रमांक 12592 यशवंतपुर गोरखपुर 1 एवं 8 जनवरी को रद्द रहेगी।

ट्रेन क्रमांक 12645 एर्नाकुलम-निजामुद्दीन 30 दिसंबर एवं 6 जनवरी को रद्द रहेगी।

ट्रेन क्रमांक 12646 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम 2 एवं 9 जनवरी को रद्द रहेगी।

ट्रेन क्रमांक 12647 कोयंबतूर-निजामुद्दीन 31 दिसंबर एवं 7 जनवरी को रद्द रहेगी।

ट्रेन क्रमांक 12648 निजामुद्दीन कोयंबटूर 3 एवं 10 जनवरी को रद्द रहेगी।

ट्रेन क्रमांक 22353 पटना-बैंगलोर 4 एवं 11 जनवरी को रद्द रहेगी।

ट्रेन क्रमांक 22354 बेंगलुरु-पटना 7 एवं 14 जनवरी को रद्द रहेगी।

ट्रेन क्रमांक 22683 यशवंतपुर-लखनऊ 1 एवं 8 जनवरी को रद्द रहेगी।

ट्रेन क्रमांक 22684 लखनऊ-यशवंतपुर 4 एवं 11 जनवरी को रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया

ट्रेन क्रमांक 12803 विशाखापट्टनम -निजामुद्दीन अपने बल्लारशाह मार्ग के बजाय रायपुर मार्ग से आएगी।

ट्रेन क्रमांक 12804 निजामुद्दीन- विशाखापट्टनम अपने बल्लारशाह मार्ग के बजाय रायपुर मार्ग से जाएगी।

ट्रेन क्रमांक 12589 गोरखपुर- सिकंदराबाद एवं ट्रेन क्रमांक 12590 सिकंदराबाद -गोरखपुर निजामाबाद होकर जाएगी।

ट्रेन कमान क्रमांक 12791 सिकंदराबाद- पटना 2, 4 ,6, 8, 10 एवं 13 जनवरी को अपने प्रस्थान स्टेशन सिकंदराबाद से 150 मिनट की देरी से शुरू होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *