2 दिन पूर्व लापता वृद्ध का जंगल जाने वाले मार्ग पर मिला शव
मुलताई। थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मासोद चौकी के ग्राम हिवरखेड़ निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग किसना पिता मारुति कावनपूरे 11 अप्रैल को सुबह घर में बिना बताए कहीं चला गया था। जिसकी परिजनों ने काफी तलाश की थी।किंतु उसका कभी पता नहीं चला। जिसके बाद पुत्र सुरेश कावनपुरे ने मासोद चौकी में गुमसुदगी दर्ज कराई थी। उक्त बुजुर्ग का शव शनिवार लगभग 10:00 बजे मासोद से तेलिया जाने वाले मार्ग पर सूखे नाले में ग्रामीणों को दिखाई दिया। ग्रामीणों द्वारा जिसकी सूचना मासोद चौकी में दी गई। सूचना प्राप्त होते ही सहायक उप निरीक्षक महेश धाकड़,आरक्षक मेहमान सींह कवरेती स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं रिपोर्ट करने वाले सुरेश को जानकारी दी। जिस पर सुरेश सहित परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त 62 वर्षीय किसना कावनपुरे निवासी हिवरखेड़ के रूप में की गई।
जिसका पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा एवं शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
सहायक उप निरीक्षक महेश धाकड़ ने बताया कि मृतक के पास खेतों में उपयोग होने वाले कीटनाशक दावाओ के डिब्बे मिले हैं जिससे संभवतः माना जा रहा है कि कीटनाशक पीने से मौत हुई है। बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है।