25 वर्षों से हो रही है मां दुर्गा की मूर्ति स्थापना
मुलताई। तहसील क्षेत्र के ग्राम दुनावा बस स्टैंड पर श्रद्धा नवदुर्गा उत्सव मंडल द्वारा विगत 25 वर्षों से लगातार मां दुर्गा की मूर्ति स्थापना की जा रही है जिसमें बस स्टैंड क्षेत्रवासी और ग्रामीणों द्वारा सहयोग किया जाता है।सुबह शाम पांच आरती की जाती है जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु महिला, पुरुष एवं बच्चे शामिल होते हैं।
श्रद्धा नवदुर्गा उत्सव मंडल की शुरुआत 25 वर्ष पहले प्रकाश सूर्यवंशी, परशुराम डोंगरे ,द्वारका कड़वे रमेश मालवीय, गोविंद कड़वे, संजू शिवहरे एवं अन्य सदस्यों द्वारा की गई थी। वर्तमान में इस मंडल में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो गए हैं।
इसमें प्रकाश सूर्यवंशी, पलाश कड़वे, आशीष सोनी अरविंद साहू, विशाल ढोले, हितांशु सूर्यवंशी, सुमित साहू, विनय साहू, राजू चौधरी, मुकेश गिराहरे, राजू डोंगरे आदि शामिल हो गए हैं जो सुबह शाम आरती में शामिल होकर मां दुर्गा का पूजन करते हैं।
नवमी के अवसर पर विशाल भंडारा एवं कन्या भोज एवं कन्या पूजन किया जाता है नवरात्रि के अंतिम दिन विशाल देवी जागरण भी किया जाता है, साथ ही मंडल द्वारा शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर खीर का प्रसाद वितरण किया जाता है। मंडल के सदस्यों ने बताया कि पूरे नवरात्रि के दिनों में बस स्टैंड की सफाई की जाती हैं और लोगों तक स्वच्छ भारत अभियान का संदेश पहुंच सके।