Mon. Feb 10th, 2025

26 को बैतूल से मुख्यमंत्री निवास के लिए निकलेगी पदयात्रा

बैतूल। आदिवासी समाज की न्यायोचित मांग को लेकर जयस युवा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आगामी 26 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर स्थित रैन बसेरा से सुबह 11 बजे विशाल रैली निकाली जाएगी। जयस युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सोनू धुर्वे ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि रैली के माध्यम से पदयात्रा भोपाल पहुंचेगी और मुख्यमंत्री के समक्ष जिले की विभिन्न समस्याओं को रखा जाएगा। इस पदयात्रा में बैतूल जिले के अलावा पड़ोसी जिले के भी बड़े तादाद में समस्याओं से ग्रस्त नागरिक शामिल होंगे। धुर्वे ने बताया की यात्रा का उद्देश्य नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को प्रदेश की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराना है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि 26 दिसंबर को बैतूल जिला मुख्यालय स्थित रैन बसेरा पर सुबह 11 बजे पहुंचकर यात्रा को सफल बनाएं। जयस युवा प्रकोष्ठ ने यात्रा के संबंध में पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन सौंपकर जानकारी दी है। जयस प्रदेश अध्यक्ष इंद्रपाल मरकाम द्वारा भी इस पदयात्रा में सहयोग किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *