4 लाख 45 हजार में नीलाम हुआ साप्ताहिक हाट बाजार
मासोद। ग्राम में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार का ठेका ग्राम पंचायत के अधिकारियों के समक्ष साप्ताहिक हाट बाजार नीलाम हुआ। नीलामी में बोलीदारो ने भाग लिया। जिसमें रितेश जायसवाल ने 4 लाख 45 हजार अंतिम बोली लगा कर 1 साल के लिए सप्ताहिक बाजार ठेका अपने नाम कर लिया ।
जिसमें दूसरी बोली कार्तिक पालीवाल की 4 लाख 41 हजार से बढ़ाकर रितेश जायसवाल ने 4 लाख 45 हजार लगाने के बाद बोलीदार बोली नहीं लगा पाए। जिससे साप्ताहिक हाट बाजार का ठेका रितेश जायसवाल को दे दिया गया ।
नीलामी में पंचगन सहित गणमान्य नागरिकों के साथ सरपंच संगीता धोटे, सचिव उत्तम मगरदे, सा.सचिव संजू सेन्दरकर ,लिपिक भीमराव साहू , अरून जगताप सहित अन्य मौजूद रहे।