मुल्ताई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पारड़सिंगा के 40 विद्यार्थी को नवीन शिक्षा के अंतर्गत आईटीईएस एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर ट्रेड का 20 दिवसीय ऑन द जॉब ट्रेनिंग प्रशिक्षण दिनांक 06/05/2022 से 26/05/2022 तक कनक श्री कम्प्युटर एडुकेशन सेंटर मुलताई तथा वर्धमान आईटीआई मुलताई पर दिलाया गया।
विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सुनीता शर्मा ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य नवीन शिक्षा के माध्यम से छात्र छात्राओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। इस प्रशिक्षण में संस्थाओं के द्वय संचालक दीपक सोलंकी तथा अरुण यादव का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। विद्यार्थियो ने प्रशिक्षण व्यवसायिक शिक्षा के विषय शिक्षको श्री तरुण भिकोंडे तथा माधुरी सूर्यवंशी के मार्गदर्शन मे पूर्ण किया। गौरतलब है कि नवीन शिक्षा नीति के तहत व्यवसायिक शिक्षा तथा व्यवहारिक ज्ञान पर अधिक जोर दिया गया है।