Sat. Dec 21st, 2024

42 वी जूनियर राज्य स्तरीय साफ्टबाल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मुलताई। नगर के सीएम राइस स्कूल के खेल मैदान पर 42 वी जूनियर राज्य स्तरीय साफ्ट बाल प्रतियोगिता का सफल आयोजन संपन्न हुआ। जिसमे समापन अवसर पर मुख्य अतिथि प्रवीण अनावंकर मध्यप्रदेश साफ्ट बाल एसोशिएशन महासचिव तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे। आयोजित प्रतियोगिता में 13 संभागों के 230 खिलाड़ियों के साथ 25 कोच शामिल हुए। अंदर 17 वर्ग के छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में शामिल होकर अपने खेल का प्रदर्शन किया। बालक वर्ग में इंदौर की टीम ने टीकमगढ़ की टीम को मात देते हुए 42 वी जूनियर सॉफ्टबाल प्रतियोगिता अपने नाम की, वही इंदौर की बालिकाओं ने भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए टीकमगढ़ की बालिकाओं को शिकस्त देकर जीत दर्ज की। विजेता तथा उप विजेता टीमों को मुख्य अतिथियों द्वारा पदक तथा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।वही प्रतियोगिता में बेस्ट पीचर के लिए बालक में कीर्तन गोंड इंदौर, बेस्ट केचर रिषि साहू टीकमगढ़, बेस्ट हिटर देव चौधरी। बालिका में बेस्ट पीचर रानी घाघरे बैतूल, बेस्ट केचर तनिशा गोंड, बेस्ट हिटर सौम्या पांडे को दिया गया। आयोजक साफटबाल एसोशिएशन भोपाल प्रवीण अनावकर से सभी गणमान्य उपस्थित लोगों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया वहीं नगर के गणमान्य आमंत्रितों द्वारा इस प्रतियोगिता में पधारे समस्त सेकेट्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *