45 दिवसीय प्रशिक्षण लेकर स्वावलंबी बनेंगे युवा
मुलताई। शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशानुसार शांतिकुंज हरिद्वार से हर हाथ को काम देने,कार्यकर्ताओ में नवीन ऊर्जा से कार्य करने की प्रेरणा देने के उद्देश से शिवमोहन मिश्रा प्रोफेसर देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार का प्रवास मुलताई गायत्री शक्ति पीठ में हुआ। जहां उन्होंने शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा निर्धारित हर हाथ को काम स्वावलंबन प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न कर प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि शांतिकुंज हरिद्वार में युवाओं के लिए 45 दिवसीय नि:शुल्क स्वावलंबन शिविर,अगरबत्ती बनाना, स्क्रीन प्रिंटिंग,कागज के उत्पाद, गौ उत्पाद,आंवला कैंडी,गटागट गोली,साबुन, सर्फ निर्माण,आचार,पापड़,जैसे अनेक छोटे छोटे उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण शांतिकुंज हरिद्वार में देकर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है। इस प्रकार युवाओं एवम सभी इच्छुक भाई बहनों को स्वावलंबी बनाने हेतु शांतिकुंज हरिद्वार भेजने का आग्रह किया। कार्यक्रम जिला समन्वय समिति का मार्गदर्शन एवम गायत्री परिवार के मुलताई एवम प्रभात पट्टन विकासखंड से सक्रीय भाई बहनों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।