मुलताई। लोकप्रिय प्रवचनकार राष्ट्रसंत ललित प्रभजी महाराज का 7 जून को पवित्र नगरी में आगमन हो रहा है। इस दौरान राष्ट्र संत ललित प्रभजी महाराज की ओजस्वी वाणी में प्रस्तुत प्रवचन के श्रवण का लाभ नगर वासियों को मिलेगा।
आयोजन समिति सकल जैन समाज के दीपेश बोथरा ने बताया 7 जून को सुबह 7 बजे बैतूल रोड पर स्थित अग्रवाल पेट्रोल पंप के पास महाराज श्री की अगवानी की जाएंगी। जहा से महाराजश्री को श्रीश्वेतांबर जैन मंदिर ले जाया जाएगा। उसके उपरांत रेल्वे स्टेशन रोड पर स्थित सांवरिया मैरिज लान में सुबह 9 बजे से राष्ट्र संत का प्रवचन कार्यक्रम संपन्न होंगा। जहां महाराजश्री ओजस्वी वाणी में जीवन जीने की कला, कैसा अपना स्वभाव, क्रोध से बचने के उपाय,हजारों खुशियों का एक मंत्र जैसे विषय पर अपने विचार रखेंगे।
श्रीबोथरा ने बताया पूज्य महाराज साहब इंदौर से पैदल यात्रा करते हुए हरदा, चिचोली, बैतूल होते हुए मुलताई आ रहे हैं। आगे नागपुर होते हुए रायपुर की ओर रवाना होंगे।संभवत: महाराजश्री का चातुर्मास रायपुर में होंगा सकल जैन समाज के सदस्यों ने नगर वासियों से राष्ट्रसंत के आगमन पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों और प्रवचन सुनने के लिए सांवरिया लान में उपस्थित होने की अपील की है।