7 दिसंबर बैतूल विद्युत कटौती शेड्यूल
ताप्ती समन्वय ,मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा आज 7 दिसंबर 2023 को ग्रीन सिटी के 11 केव्ही फीडर तथा सदर के 11 केव्ही फीडर का मेंटेनेंस कार्य प्रस्तावित किया गया है। मेंटेनेंस कार्य के चलते गुरूवार को प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक ग्रीन सिटी फीडर के विनोबा नगर, विवेकानंद वार्ड, भग्गूढाना, खादी उद्योग के पास, माचना नगर, हमलापुर चौक, फॉरेस्ट ट्रेनिंग सेंटर, जजेस कॉलोनी, ग्रीन सिटी में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। इसी तरह सदर फीडर के एमपीईबी कॉलोनी, अग्निहोत्री कॉलोनी, सतपाल आश्रम, प्रताप वार्ड, सुपर किराना, सिंडीकेट बैंक, एसबीआई बैंक, गेंदा चौक, ब्रम्हाकुमारी आश्रम, मानस नगर, आईटीआई, एफसीआई गोडाऊन, विनायक रेसीडेंसी, बसंत पेट्रोल पंप, गाड़ाघाट रोड, सोनाहिल कॉलोनी में प्रात: 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।