सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पर्ची काटने के काउंटर बढ़ाने की जरूरत
मुलताई। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगातार मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। जिससे अस्पताल के पर्ची काटने वाले काउंटर पर लंबी कतार लग रही है। अस्पताल प्रतिदिन सैकड़ो मरीज उपचार करने के लिए पहुंचते है। जबकि पर्ची काटने के लिए एक ही काउंटर होने से लंबी कतार में मरीजों को अपनी बारी आने का इंतजार करना पड़ता है। एक मात्र पर्ची काटने वाले को पहले तो रजिस्टर में मरीज का नाम उम्र निवासी तथा बीमारी का उल्लेख दर्ज करना होता है। जिसके बाद कार्बन कापी वाली पर्ची में भी नाम उम्र तथा ओपीडी नंबर , ग्राम का नाम लिखकर देना होता है। यदि काउंटरबकी संख्या बढ़ाकर दो कर दी जाती है तो मरीजों को अधिक समय इंतजार नहीं करना पड़ेगा। रोगी कल्याण समिति द्वारा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पर्ची काटने के काउंटर को बढ़ाने तथा अन्य जरूरी सुविधाओं को भने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए ताकी अस्पताल आने वाले मरीजों को सुविधाएं मिल सके।