प्रतिबंध के बावजूद बड़े वाहनों के आने से लग रहा जम
मुलताई। नगर के मध्य से गुजरने वाले मुख्य मार्ग पर स्मृति भवन तिराहे से लेकर आंबेडकर चौक तक भारी वाहनों के प्रतिबंध के बावजूद भारी वाहनों की आवाजाही जारी है। जिसके चलते प्रतिदिन जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। प्रतिबंध के बावजूद यदि उक्त मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन पर यदि रोक नहीं लग पा रही है। इसके लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन को आगे आना होगा।