मरही माता मंदिर पहुंच मार्ग सार्वजनिक है इसे बंद नहीं किया जा सकता:एसडीएम
मुलताई। नगर के मरही माता मंदिर का मार्ग बंद करने की शिकायत के बाद सोमवार को मरही माता मंदिर परिसर में जांच के लिए एसडीएम अनीता पटेल पहुंची। उन्होंने कहा कि मरही माता मंदिर राजस्व अधिकार अभिलेख में दर्ज है, यह पहुंच मार्ग सार्वजनिक प्रचलित मार्ग है जिसे बंद नहीं किया जा सकता।
उन्होंने कहा कि जब उक्त किसान ने यह भूमि खरीदी थी रजिस्ट्री में भी इस मार्ग का उल्लेख है। मौके पर मौजूद मंदिर समिति के सदस्यो के साथ एसडीम ने सभी का पक्ष सुनने के बाद राजस्व आर आई एवं पटवारी को आदेशित किया कि उपस्थित मंदिर समिति के सदस्य एवं गंणमान्य नागरिकों के समक्ष पंचनामा बनाए। इसके बाद वह मुख्य गेट पर लगाए गए लोहे के गेट को हटाने के आदेश करेगी।अगर इस आदेश के तहत भूमि स्वामी अगर गेट हटा लेते हैं तो ठीक है अन्यथा प्रशासन इसे हटाएगा।
मासोद रोड स्थित प्रसिद्ध प्राचीन मरही माता मंदिर के सार्वजनिक मार्ग पर लोहे का गेट लगाकर बंद करने को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनीता पटेल एवं थाना प्रभारी ने राजस्व एवं पुलिस टीम के साथ मरही माता मंदिर पहुंची थी।
एसडीम ने मरही माता मंदिर के सदस्यो के साथ मरही माता मंदिर परिसर पहुंचकर गेट लगाकर मार्ग अवरुद्ध करने वाले किसान से गेट खुलवाया इसके उपरांत मरही माता मंदिर पहुंची। जहां उन्होंने सभी मंदिर समिति सदस्यों,जनप्रतिनिधियों तथा सार्वजनिक मार्ग को बंद करने वाले किसान से चर्चा कर मार्ग पर लगाए गए गेट को हटाकर भविष्य में भी मंदिर पहुंच मार्ग को अवरोध नही करने की समझाइश दी।