ट्रेन में पकड़ाए दो जेब कतरेजीआरपी पुलिस ने किया गिरफ्तार
बैतूल,ताप्ती समन्वय। रेलवे स्टेशन पर बैतूल दक्षिण एक्सप्रेस में लोगों के पर्स चोरी करने वाले दो आरोपियों को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम करण मानकर उम्र 19 वर्ष और प्रियांश ठाकुर उम्र 20 वर्ष निवासी भोपाल ये दोनों युवक नागपुर से ट्रेन में चढ़े थे और यात्रियों के पैसे एवं परसों पर अपना हाथ साफ कर रहे थे। जीआरपी पुलिस को इसकी सूचना मिली थी कि कुछ अज्ञात युवक यात्रियों का पर्स चोरी कर चुके हैं इसके बाद जीआरपी पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश शुरू की और उन्हें बैतूल रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया।
जीआरपी पुलिस ने गुरुवार दोनों ही आरोपियों का जिला अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया है। वहीं जीआरपी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दोनों आरोपी और भी मामलों में सम्मिलित है, इन्हें पीआर पर लेकर और पूछताछ की जाएगी जिससे कुछ और बड़े खुलासे होने की संभावना है।