October 16, 2025

ड्रीमलैंड सिटी कॉलोनी के प्लाटों की नीलामी स्टे के कारण रुकी

0
dreamland multai

मुलताई : नगर पालिका मुलताई द्वारा ड्रीमलैंड सिटी के प्लाटों की नीलामी ऑनलाइन आयोजित की थी जिसमें बीड डालने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर थी एवं बीड 4 नवंबर 11:00 बजे ओपन होना था लेकिन 4 नवंबर को ड्रीमलैंड सिटी के प्लाटों की नीलामी की बीड ओपन नहीं हुई जिसके कारण बीड डालने वाली जनता परेशान हो रही है

इस संबंध में इनका कहना है
स्टे के कारण अभी नीलामी प्रक्रिया रोकी गई है कोर्ट के निर्देशानुसार कार्य किया जाएगा

अनीता पटेल एसडीएम मुलताई

कोर्ट के स्ट के कारण बेड स्थगित की गई है कोर्ट के निर्देशानुसार कार्य किया जाएगा
राजकुमार इवनाती
सीएमओ मुलताई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *