सड़को पर घूमने वाले आवारा पशुओं की धरपकड़ में रुचि नहीं दिखा रहा स्थानीय प्रशासन
मुलताई। नगर की सभी प्रमुख सड़को चौक चौराहों पर लगातार आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है। अनेकों बार स्थानीय प्रशासन को नागरिकों के द्वारा आवारा मवेशियों की धर पकड़ कर राहगीरों को पशुओं के चलते होने वाली समस्याओं से अवगत कराए जाने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आए दिन सड़को पर आवारा पशुओं के जमावड़े से वाहन चालकों तथा दो पहिया वाहन चालकों व राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय प्रशासन सड़को पर घूमने वाले आवारा मवेशियों की धरपकड़ में बिल्कुल भी रुचि नहीं दिखा रहा है। सड़क पर जमा मवेशी कभी भी एक दूसरे से लड़ने लगते है,इस दौरान कई बार भगदड़ तक मच जाती है। अनेकों वाहन चालक मवेशियों की आपसी लड़ाई के कारण दुर्घटना ग्रस्त भी हो चुके है। स्थानीय प्रशासन को नगर में घूमने वाले आवारा मवेशियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जाना चाहिए। जिससे नागरिकों सहित अन्य राहगीरों वाहन चालकों को आवारा मवेशियों से होने वाली परेशानियों से निजात मिल सके।