आर्मी जवान की हार्ट अटैक से मौतदिवाली की छूट्टी पर आए थे गांव, हॉस्पिटल में तोड़ा दम; कल होगा अंतिम संस्कार
बैतूल,ताप्ती समन्वय। दिवाली की छुट्टी पर घर आए एक आर्मी जवान की बुधवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। आर्मी की मैकेनिकल रेजिमेंट मेरठ में पदस्थ आर्मी जवान महेश पवार (30) दिवाली की छुट्टियों में घर आए थे। उन्हें बीपी बढ़ने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां बुधवार को उनकी मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में मौत की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है। उनका कल पोस्टमॉर्टम और अंतिम संस्कार किया जाएगा।
मैकेनिकल रेजिमेंट में तैनात थे
बैतूल के मुल्ताई के पास चंदोरा निवासी किसान गणपति पवार के पुत्र महेश पवार (30) मेरठ स्थित आर्मी की मैकेनिकल रेजिमेंट में तैनात थे। वो दिवाली पर एक माह की छुट्टी लेकर गांव चंदोरा आए थे। महेश का दो साल पहले एनस के परिहार परिवार की बेटी नेहा से विवाह हुआ था। उनकी एक साल की बेटी भी है।उनकी मृत्यु की खबर के बाद उनकी रेजीमेंट से सैनिकों का एक दल बैतूल के लिए रवाना हो गया है। गुरुवार को जिला अस्पताल में पीएम के बाद उनका शव ग्राम चंदौरा ले जाया जाएगा। जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। महेश परिवार में सबसे बड़े बेटे थे। उनका छोटा भाई रेलवे में तैनात है।
उनकी रेजिमेंटम उनकी मृत्यु की खबर मिलने के बाद जवानों का एक दल बैतूल के लिए रवाना हुआ है। गुरुवार जिला अस्पताल में पीएम के बाद उनका शव गांव चन्दोरा ले जाया जायेगा। जहां उनकी अंत्येष्टि की जाएगी। महेश घर में सबसे बड़े थे।उनका छोटा भाई रेलवे में पदस्थ है