बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन पहुंच मार्ग पर पल पल लगता जाम
मुलताई। नगर के बस स्टैंड से होकर कोर्ट रोड होते हुए रेलवे स्टेशन पहुंच मार्ग पर पल पल जाम की स्थिति बनने से मार्ग पर आवागमन करने वाले आम जन तथा वाहन चालकों को भरी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि इन दिनों सीएम राइस स्कूल की बिल्डिंग का निर्माण तथा रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होने के साथ ही तीसरी रेलवे लाइन का विस्तार का कार्य भी तेजी से हो रहा है। वहीं इन दिनों मक्का की रैक लोड किए जाने का काम भी जारी है। ऐसी स्थिति में उक्त मार्ग पर यातायात का दबाव कुछ ज्यादा ही है। जबकि उक्त मार्ग पर स्कूल तथा न्यायालय भी संचालित है।जिसके कारण मार्ग पर अधिकांश समय दो पहिया चौपहिया वाहनों की आवाजाही बनी रहती है।मार्ग पर जाम लगने के चिन्हित स्थान है जिसमें प्रमुख रूप से बस स्टैंड के मुख्य द्वार से लेकर जनपद कार्यालय के गेट तक तक कभी भी जाम की स्थिति बन जाती है। कारण बस स्टैंड आने वाले वाहन चालक तथा दुकानों से सामान लेने वाले अपने वाहन सड़क के दोनों ओर खड़े कर देते है।
जबकि तहसील कार्यालय, लोकसेवा केंद्र, जनपद कार्यालय तथा न्यायालय आने वाले पक्षकार न्यायालय परिसर के बाउंड्री वाल के सामने रोड पर वाहन खड़ा कर अपने काम निपटने में व्यस्त हो जाते है।ऐसी परिस्थिति में स्कूल की छुट्टी तथा स्कूल लगने के दौरान स्कूल बसों का आवागमन तथा मक्का लेकर मॉल गोदाम की ओर जाने वाले वाहनों के आने से बार बार जाम लगता है। जिससे मार्ग पर आवागमन करने वाले आम जन को जाम की समस्या बनी रहती है। स्थानीय प्रशासन को उक्त समस्या से आम जन को निजात दिलाने हेतु उचित कार्यवाही करना चाहिए ताकी पल पल लगने वाले जाम से आम जन को राहत मिल सके।