शेयर बाजार में रोजगार की संभावना पर व्याख्यान का हुआ आयोजन
मुलताई। शासकीय महाविद्यालय में गुरुवार को विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के द्वारा वित्तीय साक्षरता के अंतर्गत व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमे म्यूचुअल फंड,शेयर बाजार में निवेश कर रोजगार के अवसर मिलने के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर वर्षा खुराना द्वारा की गई। प्राचार्य द्वारा डिमैट अकाउंट बचत खाता एवं सेबी से संबंधित जानकारी साझा की गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में नागपुर से आए मुंबई स्टॉक मार्केट के प्रतिनिधि श्री राहुल खारबड़े द्वारा विस्तार पूर्वक शेयर मार्केट संबधी जानकारी दी गई। जिस में डिमैट अकाउंट, सेबी शेयर मार्केट, निफ़्टी संबंधित जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि अगर अगले दिन शेयर का भाव गिरेगा या बढ़ेगा इसका तकनीकी विश्लेषण किस प्रकार किया जाए। शेयर के चार्ट पेटर्न मूविंग एवरेज सपोर्ट रजिस्टेंस और अलग-अलग इंडी गेट का इस्तेमाल करके शेयर को बढ़ाने या घटना का अनुमान लगाया जा सकता है | स्टॉक मार्केट या इक्वलिटी मार्केट मुख्य रूप से स्टॉक इक्विटीज एक्सचेंज फंड कॉरपोरेट बॉन्ड की ट्रेडिंग के लिए जाना जाता है,और स्टॉक मार्केट में अन्य फाइनेंशियल सिक्योरिटीज स्टॉक कमोडिटीज और बॉन्ड पर आधारित डेरिवेटिव्स की ट्रेनिंग होती है | उक्त व्याख्यान में कैरियर गाइडेंस सेल के प्रभारी डॉक्टर पंकज कुमार झाड़े ने भी अपने विचार व्यक्त किए, जिसमें उन्होने विद्यार्थियो को शेयर बाजार में रोजगार की संभावना पर अपने विचार व्यक्त किए। व्याख्यान के दौरान महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्र उपस्थित रहे।