विधायक ने किया 432.29 लाख रुपए की लागत की सड़कों का भूमि पूजन
मुलताई। मुलताई विधानसभा के विकास के लिए क्षेत्रीय विधायक द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए अनेकों सौगात दी जा रही हैं। इसी कड़ी में विधायक चंद्रशेखर देशमुख द्वारा 432.29 लाख रुपए की लागत की सड़कों का भूमि पूजन किया गया। भाजपा मीडिया प्रभारी एडवोकेट राघवेंद्र रघुवंशी ने बताया कि कोढ़र-चिचंडा की सड़क के लिए 86.35 लाख रुपए, चिचंडा – चिल्हाटी की सड़क के लिए 95.41 लाख रुपए, मल्हारा-पवारढाना की सड़क के लिए 102.38 लाख रुपए, सांवरी-लेंदागोंदी के लिए 60.92 लाख रुपए, रिधोरा-मयावाड़ी के लिए 87.23 लाख रुपए इस प्रकार कुल 432.29 लाख रुपए लागत की सड़कों का भूमि पूजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य, दुनावा मंडल के पदाधिकारी तथा अन्य भाजपा कार्यकर्ताऔर ग्रामीण उपस्थित रहे।