सीसी रोड निर्माण के दौरान वार्डवासियों ने घरों में पानी घुसने की चिंता जताई
मुलताई। नगर में इन दिनों विभिन्न वार्डो में सीसी रोड निर्माण कार्य प्रारंभ है। इसी कड़ी में गांधी चौक से बेरियर नाका जाने वाले मार्ग का कायाकल्प योजना के तहत निर्माण कार्य गुरुवार को प्रारंभ किया गया। सीसी रोड गुजरी बाजार से लेकर बेरियर नाका तक बन रही है। सड़क की ऊंचाई बढ़ने से घरों में पानी घुसने की चिंता से आशंकित वार्ड वासियों ने पानी निकासी की व्यवस्था के बाद सड़क का कायाकल्प करने को लेकर हंगामा किया। जिसके बाद मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर, उपाध्यक्ष शिवकुमार माहोरे, सभापति महेंद्र जैन सहित वार्ड पार्षद तथा सब इंजीनियर मौके पर पहुंचे। रहवासियों ने बताया कि बारिश के दौरान सड़क से बहने वाला पानी घरों में घुस जाता है। अब सड़क और ऊंची होने से पानी अधिक मात्रा में घरों में घुसेगा। मौके पर मौजूद सब इंजीनियर ने पानी निकासी के लिए बनाए प्लान से अवगत कराया गया। जिसके बाद सड़क का निर्माण दोबारा शुरू हो सका।