Sun. Dec 22nd, 2024

विकास खंड स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्नब्लॉक के 60 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा


मुलताई। नगर के बेरियर नाका पर स्थित नवीन हायर सेकेंड्री स्कूल मैदान पर शुक्रवार को विकासखंड स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर,जनपद पंचायत अध्यक्ष नान्ही बाई डहारे पार्षदगण तथा बीईओ सक्षम बारमाटे की उपस्थिति में मां ताप्ती व सरस्वती जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण तथा दिप प्रज्वलन कर किया गया। विकासखंड स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता दो वर्गों में संपन्न कराई गई। कक्षा 1 से 8 तक के विकासखंड स्तरीय स्कूलों से 60 बालक बालिकाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में रंगोली, मेंहदी, चित्रकला, कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़, 50 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया।


विधायक ने बांटे खिलाड़ियों को पुरुस्कार
विकासखंड स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले दिव्यांग खिलाड़ियों को क्षेत्रीय विधायक चंद्रशेखर देशमुख द्वारा पुरस्कार प्रदान कर उनका मनोबल ऊंचा किया। इस अवसर पर श्री देशमुख के साथ राजेश पाठक, अभिषेक खंडेलवाल, भूषण चौधरी, बीईओ सक्षम बारमाटे मंच पर मौजूद थे। श्री देशमुख ने अपने संबोधन में कहा कि शासन द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए खेलकूद गतिविधियां प्रारंभ की जो अच्छी पहल है। दिव्यांग बच्चों में कुछ हट कर करने हेतु अतिरिक्त ऊर्जा होती है उन्हें सही मार्ग दर्शन तथा उचित मंच मिले तो वे अपना भविष्य बनाने में कामयाब होते है। यह अच्छी बात है कि 60 दिव्यांग विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जो उनके मनोबल को बढ़ाने में सहयोगी साबित होगा। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों तथा नागरिकों व शिक्षकों से कहा कि हर हाल में दिव्यांग विद्यार्थियों के मनोबल को बढ़ाने हेतु यथा संभव प्रयास किया जाना चाहिए। उन्होंने दिव्यांग विद्यार्थियों के मनोबल को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रत्येक दिव्यांग विद्यार्थियों को स्वेच्छानुदान मद से एक एक हजार रुपए प्रदान करने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 2 अतिरिक्त कमरों का स्टीमेट तैयार किया जा चुका है। वहीं बाउंड्रीवाल तथा अतिरिक्त कमरे के लिए प्रयास किया जाएगा। प्रतियोगिता संपन्न कराने में बीआरसी प्रभारी राजेश निरापुरे, बीएसी एसआर घोड़की, आरडी हजारे, सुरेश गावंडे, पीएल चौरे, श्रीमति वर्षा खेरे, पूर्णिमा चौकीकर, बोरबन मैडम तथा विकासखंड के समस्त सीएसी शिक्षक शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों के पालक एवं ब्लॉक के शिक्षकगण उपस्थित थे। प्रतियोगिता में चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़, 50 मीटर दौड़, रांगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम आए प्रतिभागियों का जिला स्तर पर पुन: प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *