Wed. Feb 5th, 2025

बांग्लादेशी हिंदुओं के समर्थन में हिंदू संगठनों ने रैली निकालकर किया प्रदर्शनदोपहर तीन बजे तक शत प्रतिशत बंद रही दुकानें


मुलताई। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर लगातार हो रहे अत्याचार के खिलाफ मंगलवार को सकल हिंदू समाज के तत्वाधान में पवित्र नगरी में जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ भारत सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की। इस आयोजन के दौरान नगर में दोपहर 3 बजे तक व्यापारियों ने शतप्रतिशत दुकाने बंद रखकर समर्थन दिया। दोपहर 1 बजे के करीब एक्सीलेंस स्कूल के खेल मैदान से विशाल रैली निकाली। रैली में भगवा ध्वज लहराते हुए नारेबाजी करते हुए बड़ी संख्या में हिंदू समाज के पुरुषों और महिलाओं ने उपस्थिति दर्ज कराई। रैली सीएम राइस खेल मैदान से बस स्टैंड परिसर होते हुए जयस्तंभ चौक, फव्वारा चौक से नागपुर नाका पहुंची। जहां से गांधी चौक होते हुए गुरुषहम मंदिर से थाना रोड से बस स्टैंड के सामने किसान स्तंभ के पास पहुंचकर रैली का समापन किया गया। किसान स्तंभ परिसर में मंच पर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अनिता पटेल को सौपकर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर अंकुश लगाने के लिए भारत सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की गई। इस दौरान प्रमुख वक्ता बतौर उपस्थित शैलेंद्र तिवारी ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की अति हो गई है। इसके खिलाफ हमें एकजुट होकर संघर्ष करना पड़ेगा। कट्टरपंथीयों से मित्रता की गलतफहमी मत रखो। कट्टरपंथी ऐसे सांप की भांति है जो भूख लगने पर अपने अंडे खा जाते हैं। हिंदू समाज जातियों में बंटकर कमजोर हो रहा है।

हमें एकजुट होकर रहना होगा। जब तक हम एक रहेंगे तो सारा संसार हमारी सुनेगा। कहीं पर भी हिंदू पर अत्याचार हो रहा है तो हम सब मिलकर उसके खिलाफ खड़े रहे नहीं तो अभी तो पड़ोसी देश में हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं। अगर हम एकजुट नहीं हुए तो यह हमारे देश और घर में घुसकर हमला करेंगे। हमने अब एकता का प्रण ले लिया है और इसको कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध रहे। इस अवसर पर सभी उपस्थित जनता ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनके साथ सदैव खड़ा रहने और उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। मंच संचालन राजेंद्र सिंह ठाकुर ने किया। इस अवसर पर विधायक चंद्रशेखर देशमुख, आमला विधायक योगेश पंडाग्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, रोजगार निर्माण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हेमंत विजय राव देशमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक अभिजीत मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढेकर, जनपद पंचायत अध्यक्ष नान्हीं बाई डहारे, ब्रह्माकुमारी बहन स्वाति दीदी, पार्षदगण महिला नेत्रियां तथा भास्कर मगरदे, मनीष माथनकर, उपेंद्र पाठक सहित अन्य जनप्रतिनिधि और महिला पुरुषों की उपस्थिति रही। रैली में ग्रामीण अंचल से आए हिंदू भाइयों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। रैली के दौरान थाना प्रभारी राजेश सातनकर एवं पुलिसकर्मी व्यवस्था बनाते देखे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *