Sun. Dec 22nd, 2024

आंगनवाड़ी केंद्र में हम होंगे कामयाब कार्यक्रम का किया आयोजन


दुनावा। प्रदेश में 25 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 तक हम होंगे कामयाब पखवाड़ा की शुरुआत की गई। इसका उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा सशक्तिकरण और लैंगिक समानता को बढ़ावा देना है। इसी तारतम्य में मंगलवार को दुनावा आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी प्रभारी परियोजना अधिकारी गीता मालवीय के नेतृत्व में हम होंगे कामयाब कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें दुनावा चौकी से सैनिक महेश तुमराम एवं दीपक रघुवंशी भी शामिल हुए साथ ही सेक्टर पर्यवेक्षक सरोज जगदेव, सकू गलफट, बीसी राजकुमार लोधा एवं कार्यकर्ता सुमन पवार,गीता नगरे, रामेश्वरी साहू अर्चना साहू, शांति बिहारे, तुलसी बाई सूर्यवंशी शामिल थे साथ ही ग्रामीण महिलाएं एवं स्कूली छात्राएं भी शामिल रही। प्रभारी परियोजना अधिकारी गीता मालवीय ने बताया कि समाज में हो रही महिलाओं और बच्चियों के साथ घटनाओं से कैसे बचा जाए। बच्चियों को आत्मविश्वास के साथ अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहिए महिलाओं को समानता का अधिकार मिलना चाहिए,वही सेक्टर पर्यवेक्षक सरोज जगदेव ने छात्राओं को गुड टच और बेड टच के अंतर के बारे में बताया कि गुड टच क्या होता है और वेट टच क्या होता है यदि अपने माता-पिता अपने बच्चों को हाथ लगाया या प्यार करे तो वह गुड टच होता है और वही कोई अन्य बाहरी व्यक्ति बच्चियों को गलत जगह पर हाथ लगाए उसे बेड टच बोला जाता है इस स्थिति में बच्चियों को यदि अकेले हो तो जोर से चिल्लाना चाहिए या फिर अपने मां-बाप को बताना चाहिए या फिर हो सके तो पुलिस विभाग में इसकी शिकायत की जानी चाहिए। वही चौकी से सैनिक महेश तुमड़ाम एवं दीपक रघुवंशी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *