साप्ताहिक बाजार स्थल पर दुकान तथा सड़क के लिए स्थान किए चिन्हित
मुलताई। नवीन स्कूल मैदान पर वर्षों से नगर पालिका साप्ताहिक बाजार लगा रही है। पिछले समय बाजार में व्यवस्था बनाने के लिए जेसीबी से मैदान को समतल किया गया था। वहीं बुधवार दोपहर नगर पालिका के कर्मचारियों ने नवीन स्कूल मैदान में चूना डाल कर बाजार में आने वाले व्यापारियों और नागरिकों के लिए व्यवस्था बनाने का काम किया। बताया जा रहा है कि यहां कई वर्षों से साप्ताहिक बाजार लग रहा है, जिससे स्कूली बच्चों को परेशानी उठानी पड़ती है। कई बार स्कूल प्रशासन ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। स्कूल प्राचार्य नीलिमा गार्गव ने बताया कि उनके द्वारा कई बार नगर पालिका को पत्र लिखकर स्कूल की बाउंड्रीवॉल बनाने के संबंध में आग्रह किया गया, लेकिन अभी तक बाउंड्रीवॉल नहीं बनाई गई। मैदान पर सब्जी बाजार लगने के कारण स्कूली बच्चे खेल नहीं पाते हैं, उन्हें बाहर खुले में खेलना पड़ता है। सालों से समस्या का कोई हल नहीं निकल रहा है। नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक जीआर देशमुख ने बताया कि व्यापारियों ने इस समस्या से अवगत कराया था कि समतलीकरण होने के कारण रोड और दुकान लगाने का स्थान एक जैसा हो गया है। ऐसे में चूने की लाइन डालकर दुकान और सड़क का स्थान बनाया गया है।