Sun. Dec 22nd, 2024

वेन ने मोटर साईकिल को मारी टक्कर, वेन सहित चालक कुएं में समाया

मुलताई। साईखेड़ा थाना क्षेत्र के बिरुल बाजार में खेत की सिंचाई करने गए ग्रामीण की मोटर साईकिल को ओमनी वेन चालक ने टक्कर मारते हुए वेन सहित मोटर साईकिल के साथ कुएं में गिरने की घटना सामने आई है। हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
मिली जानकारी अनुसार बिरुल बाजार से सेंदूरजना मार्ग पर किसान सड़क किनारे अपनी मोटर साईकिल खड़ी कर खेत में गेहूं की फसल में पानी दे रहा था। इस दौरान अचानक बिरुल बाजार निवासी ग्रामीण की वेन ने मोटर साईकिल को टक्कर मारते हुए मोटर साईकिल समेत कुएं में जा गिरा।
शुक्रवार कुएं का पानी खाली किया गया जिसके बाद मोटर साईकिल और वेन को कुएं से निकालने का दौर जारी है।
बताया जा रहा है कि सेन्दूरजना निवासी गणेश साहू ने अपनी मोटर साईकिल सड़क किनारे कुएं के पास खड़ी कर रखी थी, इस दौरान बिरुल बाजार निवासी दिनेश अपनी वेन से गुरुवार शुक्रवार की रात 12 बजे सेंदुरजना की ओर जा रहा था, तभी रास्ते पर किनारे खड़ी मोटर साईकिल से उसकी वेन की टक्कर हो गई। ओमनी वेन अनियंत्रित होने मोटर साईकिल सहित कुएं में जा गिरी। कार के साथ वेन का चालक भी कुएं में गिर गया। कुएं में जल स्तर कम था। वेन चालक दिनेश को बाद में ग्रामीणों ने बाहर निकाल लिया। शुक्रवार को कुएं का पानी खाली कर वेन तथा मोटर साईकिल को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। शुक्रवार देर शाम तक वेन तथा मोटर साईकिल को कुएं से बाहर निकालने की कवायद की जाते रही। हादसे में वेन चालक को भी मामूली चोटें आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *