छात्राओं को आपात कालीन हेल्प लाइन नंबरों की दी जानकारी
![](https://taptisamanvya.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-06-at-5.59.06-PM-1024x770.jpeg)
मुलताई। हम होंगे कामयाब जेंडर आधारित हिंसा उन्मूलन जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत आपातकालीन हेल्पलाइन एवं साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को पीएम श्री कन्या शाला मुलताई में किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा पोस्टर मेकिंग के माध्यम से घरेलू हिंसा बाल विवाह रोको जेंडर असमानता, आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112, महिला हेल्पलाइन नंबर 181, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, साइबर सुरक्षा हेल्पलाइन 1930 का प्रचार प्रसार किया गया। गुड टच बेड टच की जानकारी विस्तार से दी गई।महिला बाल विकास प्रभारी परियोजना अधिकारी कांता गुजरे गीता मालवीय सकु गलफट, तुलसी पवार, एम एल विश्वकर्मा,श्रीमती रश्मि बाथरे, गीता गायकवाड़, काजल हरोड़े, रेवती रघुवंशी, आरती गुप्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शारदा साहू रजनी परिहार, वंदना मोरे उपस्थित थे