Sun. Dec 22nd, 2024

अस्पताल के प्रवेश द्वारा पर बने गढ्ढे मरीजों के लिए बने परेशानी का सबब


मुलताई। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य प्रवेश द्वार पर बने गढ्ढे मरीजों के लिए परेशानी का सबब बने हुए है। नगर के प्रमुख मार्ग से अस्पताल में प्रवेश करने वाले मुख्य मार्ग पर पाइप लाइन सहित केबल बिछाने के लिए की गई खुदाई के बाद इसे मिट्टी तथा मुरूम आदि से भर कर छोड़ दिया गया। लगातार वाहनों की आवाजाही के चलते नाली की मिट्टी तथा मुरूम दब जाने से गढ्ढे बन गए। यही गढ्ढे एंबुलेंस से आने वाले मरीजों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है। उल्लेखनीय है कि नगर होकर गुजरने वाले फोरलेन मार्ग सहित अन्य मार्गो पर सड़क दुर्घटनाएं घटीत होते ही रहती है। सड़क हादसे में घायल मरीजों जब अस्पताल लाया जाता है,इस स्थिति में जैसे ही एंबुलेंस मुख्य मार्ग से अस्पताल के प्रवेश द्वार पर टर्न की जाती है इस दौरान अगले पहियों के गढ्ढों से निकलने तथा पिछले दोनों पहियों के निकलने के दौरान लगने वाले झटकों से घायलो की चीख निकलती है। वहीं स्थिति तब और गंभीर बन जाती है जब किसी गर्भवती महिला को अस्पताल लाया जाता है।
स्थानीय जनप्रति निधियों तथा अस्पताल प्रबंधन ने इस समय के निराकरण हेतु पहल करना चाहिए ताकी मरीजों को इन गढ्ढों से होने वाली परेशानियों से निजात मिल सके।
इनका कहना है
इस समस्या के निराकरण हेतु लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर शीघ्र गढ्ढे भरने को कहा जाएगा।
बीएमओ पंचम सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *