हम होंगे कामयाब पोषण पखवाड़े का समापन
मुलताई। मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत हम होंगे कामयाब कार्यक्रम नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर वार्ड पार्षद शिल्पा शर्मा की उपस्थिति में परियोजना स्तर पर भगत सिंह वार्ड की आंगनवाड़ी केंद्र में समापन किया गया। जिसमें प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती कांता गुजरे ने बताया कि 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक जेंडर आधारित हिंसा उन्मूलन जागरूकता अभियान के समस्त बिंदुओं पर जानकारी दी। कार्यक्रम में सुश्री सकु गलफट, श्रीमती सरोज जगदेव, रिंकू यादव पर्यवेक्षक एवं समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जनसमुदाय महिलाएं उपस्थिति रही। सरोज जगदेव द्वारा कार्यक्रम का आभार व्यक्त कर समापन किया गया।