ग्राम वलनी में राष्ट्र जागरण दीप महायज्ञ आयोजित
मुलताई। अखिल विश्व गायत्री परिवार के साधकों द्वारा समीपस्थ ग्राम वलनी में राष्ट्र जागरण दीप महायज्ञ का आयोजन किया गया। दीप महायज्ञ के माध्यम से मनुष्य मे देवत्व का उदय हो, इस धरती पर स्वर्ग सा वातावरण निर्मित हो इस निमित्त ग्राम वलनी वासियों के द्वारा दीप यज्ञ का आयोजन ग्राम के हनुमान मंदिर में किया। जिसमें ग्रामीण भाई बहनों ने उपस्थित होकर दीप यज्ञ में भागीदारी की पंडित धनराज धोटे की टोली के द्वारा दीप यज्ञ के माध्यम से उपस्थित परिजनों को अपने चिंतन और चरित्र को प्रमाणिक बनाने,सद्बुद्धि की प्राप्ति के लिए गायत्री मंत्र का जप करने सद साहित्य, सद ग्रंथों का पठन, पाठन करने की समझाइश दी। युवा पीढ़ी, और ब’चों को बेटियों को सदमार्ग पर चलाने, अ’छाइयों से जोड़ने, बुराइयों से बचाने हेतु घर घर, सुख शांति समृद्धि के लिए गायत्री मंत्र की साधना आराधना उपासना करने की बात कही।