नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में 51 मरीजों में पाया मोतिया बिंद
मुलताई। तहसील क्षेत्र के ग्राम बघोली बुजर्ग में 12 दिसंबर को बी.एम.ओ डॉ.पंचम सिंह के निर्देशन में चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल बैरागढ़ भोपाल एवं गायत्री प्रज्ञा मंडल बघोली बुजर्ग के सौजन्य से निशुल्क कृत्रिम लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन सामुदायिक भवन बघोली बुजुर्ग में किया गया। उक्त शिविर में 103 विभिन्न ग्रामों से आये नेत्र रोगियो कि जांच कर 51 नेत्र रोगी ऑपरेशन योग्य पाये गये। जिन्हें गुरुवार को विशेष बस द्वारा चिरायु मेडिकल कॉलेज भोपाल ले जाया गया। इन्हें ऑपरेशन पश्चात 15.12.2024 दिन रविवार को बस द्वारा शिविर स्थल लाकर पहुंचाया जायेगा। उक्त ऑपरेशन किये मरीजो को दवाईयां, चश्मा लेंस, भोजन भोपाल आना जाना सभी सुविधाये जिला दृष्टि विहिनता नियंत्रण समिति बैतूल द्वारा चिरायु मेडिकल कॉलेज तथा गायत्री प्रज्ञा मंडल बघोली बुजुर्ग के सहयोग से नि:शुल्क उपलब्ध कराई जावेगी। नेत्र शिविर का शुभारंभ खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. पंचम सिंह, मदयाल उईके सेवानिवृत्त नेत्र विज्ञानी मुलताई, आर.डी गढेकर नेत्र विज्ञानी मुलताई तथा शुभम शर्मा नेत्र विज्ञानी, अभिषेक शुक्ला, आशीष मालवीय जन संपर्क अधिकारी अभिषेक विश्वकर्मा नर्सिंग अधिकारी चिरायु मेडिकल कॉलेज भोपाल द्वारा माँ गायत्री आचार्य श्रीराम शर्मा माँ भगवती देवी शर्मा का पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर दिया गया।