Wed. Feb 5th, 2025

अज्ञात कारणों से खेत में लगी आग, 6 ट्राली भूसा जलकर खाक

मुलताई। तहसील क्षेत्र के थाना साईखेड़ा के ग्राम जूनापानी में रविवार रात 8:00 बजे एक किसान के खेत में आग लग जाने से 6 ट्राली भूसा जलकर खाक हो गया।
आगजनी की फायर ब्रिगेड को सूचना मिलने पर फायर कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। फायर कर्मचारी राकेश बारंगे, विजय बडघरे ने बताया कि जूनापानी निवासी मंडू धुर्वे के खेत में अज्ञात कारणों से आग लगी थी। सूचना मिलने पर फायर टीम मौके पर पहुंची, जिसने 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । आगजनी में लगभग 15 से 20 हजार का नुकसान होना बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि इतनी तेज थी कि दूर तक उसकी लपटे नजर आ रही थीं। समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आग आसपास के खेतों में फैल सकती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *