ग्राहक पंचायत ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को दिया ज्ञापन
मुलताई। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम अनीता पटेल को ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में जिले में ग्राहकों के साथ हो रही धोखाधड़ी तथा दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई। ज्ञापन में बताया कि नगर सहित अन्य स्थानों पर ग्राहकों को दुकानों शॉपिंग मॉल आदि में एमआरपी से छेड़छाड़ कर मनमाने दम वसूल कर आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा। ग्राहकों को पक्के बिल नहीं देना, पेट्रोल पंपों पर उपभोक्ताओं सुविधाएं उपलब्ध करने सहित राशन दुकानों पर विक्रेता का मोबाइल नंबर खाद्य अधिकारी का नाम तहत नंबर की व्यवस्था किए जाने संबंधी मांग ज्ञापन के माध्यम से की है।