Sun. Dec 22nd, 2024

छात्र को कैंपस से बाहर जाने से रोकने पर दो युवकों ने गार्ड से की अभद्रता

मुलताई। नगर में संचालित सीएम राइस स्कूल में सुबह साढ़े दस बजे के दौरान स्कूल कैंपस के अंदर 1 छात्र दाखिल हो गया था। इसी दौरान 2 अन्य बाहर के युवक मोटर साईकिल पर आए और गेट के सामने खड़े होकर भीतर गए छात्र को जोर जोर से आवाज देकर बुलाया। जब गार्ड द्वारा छात्र को वापस गेट के बाहर जाने से रोका तो मोटर साईकिल पर सवार मनचले युवक आए और गार्ड के साथ अभद्रता करते हुए जोर जोर से चिल्लाने लगे तथा शाम को देख लेने की धमकी देते हुए भाग गए। इस दौरान अन्य छात्रों की भीड़ गेट के पास एकत्र हो गई थी।
उल्लेखनीय है कि स्कूल लगने के समय तथा छुट्टी के समय असामाजिक तत्व मनचले युवक खड़े होकर गाली गलौच करते है। वहीं छुट्टी के दौरान छात्र भी बाहर निकलकर गेट के सामने सड़क पर खड़े होकर गाली गलौच करते नजर आते है। स्कूल प्रशासन को छात्रों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा अनुशासन में रहने के लिए कड़े नियम बनाना चाहिए। यदि इसके बाद भी बच्चे अनुशासन का पालन नहीं करते है तो अभिभावकों को शिकायत करना चाहिए ताकी बच्चे अनुशासन में रहकर पढ़ाई पर ध्यान दे सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *