Sun. Dec 22nd, 2024

गौवंश को कत्ल खाने ले जा रहा वाहन पकड़ा, 7 मवेशियों को कराया मुक्त

मुलताई। मध्य प्रदेश की सीमा से महाराष्ट्र की सीमा सटी होने का फायदा गौवंश तस्कर लगातार उठाते रहे है। हालांकि पुलिस तथा गौ सेवकों की सक्रियता से गौवंश तस्करों पर कार्यवाही होने के बाद भी गौ वंश तस्कर नए नए तरीके ईजाद कर गौ वंश की तस्करी लक्जरी वाहनों से करते है। इसी तारतम्य में बुधवार सुबह पुलिस ने पट्टन रोड पर ग्राम चौथिया के समीप गौवंश से भरी एक जायलो जिप पकड़ी। जिसमे पशु तस्करों ने सात मवेशियों को क्रूरता से पैर बांधकर इन्हें कत्ल खाने ले जाया जा रहा था।
बताया जा रहा है कि इसकी सूचना हिंदू संगठनों को लग गई थी। इसके बाद उन्होंने गाड़ी का पीछा किया और उसे चौथया के पास पकड़ लिया। इस दौरान वाहन चालक द्वारा भागने का प्रयास किया। किंतु वे वाहन सहित भाग पाने में सफल नहीं हुए। बताया गया कि वहां चालक द्वारा जीप का अगला टायर फूट जाने के बाद भी जीप को डिस्क के सहारे चलते रहा जब टायर पूरी तरह से चिथड़े में बदल गया तो वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी के ड्राइवर सहित सवार सवार भाग गए। मुलताई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को जब्त किया है। 7 गौ वंश को गौशाला भेज दिया।
थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया कि बुधवार सुबह 5:00 बजे सूचना मिली थी कि चौथिया के पास गौवंश से भरा वाहन है। जिसके बाद मौके पर पुलिस बल भेजा गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 7 मवेशियों से भरी जीप पकड़कर उसमें क्रूरता पूर्वक भरे गौवंश को मुक्त कर रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित गौशाला भेजा गया। पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *