Sun. Dec 22nd, 2024

स्वच्छता के जनक संत गाड़गे बाबा की पुण्य तिथि मनाई

मुलताई। नगर में ताप्ती तट पर शुक्रवार को संत गाडगे बाबा समिति द्वारा मां ताप्ती की नगरी में स्वच्छता के जनक संत श्री गाडगे महाराज की 68 वी पुण्यतिथि मनाई गई। जिसमें सुबह 10 बजे हवन पूजन ,गाडगे बाबा के जीवन पर रामप्रसाद जी बाथरी सुहागपुर,सी के गाडगे शिक्षक ने बाबा के जीवन पर प्रकाश डाला, शांशी सोलंकी बैतूल, आषीश जांगडे लिहदा, ललित गाडगे, नत्थू खेले कुजबा, चिधु नवसरकर हिवरा, संजय तायवाडे,दिलीप सौदगर, प्रकाश सेवतकर, अनिल, गोलू पापडकर, अनिल तिडके, मनोज, यशवंत, सेंदरकर, संजय जावलकर, गोविंद बाघमरे शामिल हुए। इस दौरान महिला मंडली ने 17 जनवरी को हल्दी कुमकुम के कार्यकम पर विचार-विमर्श किया। जिसके पश्चात भोजन प्रसादी का आयोजन किया जिसमें सामाजिक बंधु शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *