Sun. Dec 22nd, 2024

छात्राओं को किया साईकिल वितरण

मासोद। दूसरे ग्रामों से पैदल आने वाली छात्राओं को परेशानी ना हो इसलिए शासन की ओर से उन्हें साइकिल वितरित की जा रही है। जिसके तहत जनपद शिक्षा केंद्र प्रभात पट्टन के अंतर्गत शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय मासोद में जामगाव व दतोरा डोगरपुर से पढ़ने के लिए पैदल आने वाली छात्राओं को ग्राम सरपंच संगीता घोटे द्वारा साइकिले भेंट की गई। साईकिल पाकर छात्राओं में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। छात्राओं ने सरपंच सहित मध्य प्रदेश शासन का आभार व्यक्त किया। सरपंच संगीता घोटे द्वारा बताया गया कि शासकीय योजना के तहत दूसरे ग्रामों से आने वाली छात्राओं को साइकिल वितरित की जा रही है ,ताकि उन्हें पैदल न चलना पड़े एवं उनकी रह आसान हो। सरपंच ने छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य गतिविधियों में भी अव्वल रहने की सलाह दी गई। उन्होंने कहा कि शासकीय स्कूलों में बहुत सी सुविधाएं एवं अच्छी पढ़ाई व अच्छे शिक्षको द्वारा पढ़ाई हो रही है। जिससे हर स्कूल में अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त कर छात्र-छात्रा उत्तीर्ण हो रहे है। शासकीय स्कूलों में बेहतर शिक्षा मिल रही है। जिससे पालकों को शासकीय स्कूल में ही अपने बच्चों को प्रवेश दिलाने की बात कही। इस दौरान सरपंच संगीता घोटे सहित जनपद सदस्य उमेश बामने, रवि ठाकुर एवं शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *