Wed. Feb 5th, 2025

ग्रामीणों की समस्याओं का शिविर में किया समाधान


मासोद। प्रभात पट्टन विकास खंड के ग्राम मासोद में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत पंचायत स्तर पर ग्राम वासियों की समस्या को लेकर शिविर का आयोजन किया गया शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत प्रांगण में रखा गया जहां पर राजस्व विभाग स्वास्थ्य विभाग कृषि विभाग महिला बाल विकास विभाग सहकारी समिति बिजली विभाग, बैंक एवं अन्य विभाग के अधिकारियों ने शिविर में उपस्थित रहकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया साथ ही आवेदन लेकर कुछ समस्याओं का मौके पर निराकरण किया वहीं कुछ आवेदनों का निराकरण के लिए उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर जल्द ही निराकरण का आश्वासन दिया। शिविर में सभी विभागों के अधिकारी सहित विधायक प्रतिनिधि राजेश पठक ,सरपंच संगीता धोटे उप सरपंच भास्कर मगरदे सचिव उत्तम राव मगरदे जनपद सदस्य उमेश बामने व पंचगण सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
उपस्थित ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि राजेश पाठक ने कहा कि शासन के द्वारा लागू चिन्हित योजनाओं के बारे में योजनाबद्ध तरीके से लाभ लेने की जानकारी देते हुए शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। सरपंच संगीता धोटे ने बताया कि शिविर में लगभग 60 अलग-अलग ग्रामीणों ने आवेदन दिए जिनमें से 40 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया। वही 20 आवेदन उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर शीघ्र समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया। उप सरपंच भास्कर मगरदे ने कहा कि सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर की जानकारी देते हुए ग्राम के विकास कार्य को लेकर ग्रामीणों से चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *