ग्राम नरखेड़ में धूमधाम से शिव विवाह संपन्न
मुलताई। नगर के समीप ग्राम नरखेड में विगत तीन दिनों से चल रही श्रीमद् भागवत कथा के अंतर्गत शिव विवाह हुआ संपन्न। पंडित दीपक दुबे के मुखारविंद से शिव विवाह की कथा सभी भक्तों ने श्रवण की। जिसमें बताया गया की माता पार्वती जी ने भगवान शिव को पाने के लिए अनेकों तप किया और माता पार्वती जी के पूर्व जन्म की कथा भी सभी भक्तों को श्रवण करवाई गई।पूर्व जन्म में माता सती ने किस तरह अपनी देह को त्याग किया और अगले जन्म में पार्वती बनकर राजा हिमाचल के घर कैसे जन्म लिया। ह कथा दुबे जी के द्वारा श्रवण करवाई गई ।
पवन कुमार साहू ने बताया कि अगले दिन वामन अवतार की कथा, राम जन्मोत्सव की कथा, और तत्पश्चात् श्री कृष्ण जन्मोत्सव की कथा के भी वर्णन किया जाएगा।