कॉलेज चलो अभियान का शुभारंभ
मुलताई। मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सत्र 2025-26 के लिए कॉलेज चलो अभियान का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ वर्षा खुराना के द्वारा किया गया। इस अभियान के तहत मुलताई क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हायर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 12 वी में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को ई प्रवेश के माध्यम से महाविद्यालय में प्रवेश के साथ शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी महाविद्यालय के प्राध्यापकों के द्वारा प्रदान की जाएगी। साथ ही अधिक से अधिक छात्र-छात्राओ को प्रवेश लेने हेतु प्रेरित किया जाएगा। इस दौरान महाविद्यालय के डॉ एल एल राऊत, डॉ पंकज कुमार झाड़े, डॉ टी एम नागवंशी, डॉ विनय कुमार राठौर, डॉ अभिनीत सरसोंदे, प्रो दिलीप धाकड़, डॉ ममता राजपूत, डॉ वर्षा वानखेड़े, प्रो दिनेश सोमकुंवर तथा अन्य स्टॉफ तथा महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे ।