पाथाखेड़ा में बस पलटी: 15 यात्री घायल, अस्पताल में उपचार जारी
बैतूल। जिले के पाथाखेड़ा में शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे सारनी से बैतूल जा रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 15 यात्री घायल हो गए। यात्रियों को कांच फोड़कर बाहर निकल गया। सूचना मिलने पर सारनी एवं पाथाखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पाथाखेड़ा के डब्ल्यूसीएल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी को घोड़ाडोंगरी अस्पताल रेफर किया गया। घोड़ाडोंगरी अस्पताल में सभी घायलों का इलाज चल रहा है।