एसडीएम ने धरना स्थल पहुंचकर समाप्त कराया धरना प्रदर्शन
मुलताई। प्रभात पट्टन विकास खंड के ग्राम बिरुल बाजार पिसाटा मार्ग तथा मुलताई बारीक बाजार मार्ग के खस्ताहाल होने के कारण ग्रामीणों द्वारा बीते 5 दिनों से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया था। जिसे एसडीएम अनीता पटेल ने धरना स्थल पहुंचकर धरणा प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर धरना प्रदर्शन समाप्त कराया। एसडीएम अनीता पटेल ने ग्रामीणों को एक सप्ताह के भीतर निर्माण कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन दिया। ग्रामीण जेडी पाटिल के नेतृत्व में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। उनका कहना है कि गुरुवार को मौके पर पूर्व विधायक एसडीएम अनीता पटेल सहित अन्य अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे थे। जिन्होंने शीघ्र सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया।