प्रशासनिक अधिकारियों ने सख्ती से चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियानबस स्टैंड परिसर को किया अतिक्रमण मुक्तएसडीएम पटेल की नगर में हो रही भुरी-भुरी प्रशंसा
मुलताई। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के निर्देश पर गुरुवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ, और पुलिस की संयुक्त टीम ने शहर में फैले अतिक्रमण को हटाने का अभियान चलाया। इस दौरान पक्के अवैध निर्माण भी तोड़े गए। मुहिम की शुरुआत जनपद पंचायत कार्यालय के पास नगर पालिका की दुकानों से की गई। दुकानों के सामने लगे सभी टीन शेड को स्वयं अतिक्रमण कार्यों को हटाने के निर्दे दिए तथा निर्देश का पालन नहीं करने पर कार्यवाही तथा जाती की चेतावनी दी गई। जिसके बाद अधिकारियों ने बस स्टैंड पर कार्यवाही शुरू कर बस स्टैंड में किए गए सभी अवैध अतिक्रमण को हटवाकर बस स्टैंड की दशा बदल दी। एसडीएम के मार्गदर्शन में हटाए इस अतिक्रमण को लेकर नगर में एसडीएम पटेल की भुरी-भुरी प्रशंसा हो रही है।
कलेक्टर ने दो दिन पहले नगर पालिका सभा कक्ष में नगर की समस्याओं को सुन कर सख्ती से अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश दिए थे। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। प्रशासन ने पहले ही अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी थी, लेकिन कार्रवाई के दौरान कुछ स्थानों पर हल्का विरोध भी देखने को मिला। एसडीएम अनीता पटेल, तहसीलदार अनामिका सिंह, सीएमओ ओमपाल सिंह भदोरिया, थाना प्रभारी राजेश सातनकर सहित विभिन्न विभागों की टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर आमजन के बीच चर्चा होते रही कि पहली बार इस तरह का बड़ा अभियान चलाया गया है। जिसमें प्रशासन ने बिना किसी दबाव के सख्ती से अतिक्रमण हटाने का काम किया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए यह अभियान जारी रहेगा।