Tue. Jan 14th, 2025

जिला समन्वय समिति की बैठक संपन्न


मुलताई। गायत्री शक्तिपीठ मुलताई में जिला स्तरीय जिला समन्वय समिति के पुनर्गठन की बैठक संपन्न हुई, पुनर्गठन की इस प्रक्रिया को संपन्न करने हेतु शांतिकुंज प्रतिनिधि मध्य प्रदेश जोन सह समनवयक श्री रामचंद्र जी गायकवाड, उप जोन समन्वयक श्री दिनेश देशमुख जी जिला सह समन्वयक रवि शंकर पारखे जी उप जोन समन्वय समिति सदस्य संपत् राव धोटे जी एवं गायत्री परिवार ट्रस्ट मुलताई के मुख्य ट्रस्टी यादोराव निंबालकर की उपस्थिति में जिला समन्वय समिति के पुनर्गठन की प्रक्रिया में सर्वप्रथम श्री रामचंद्र गायकवाड जी ने शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा निर्धारित पुनर्गठन की नियमावली को विस्तार से बताया एवं पूज्य गुरुदेव के कार्यों में पद का कोई महत्व नहीं है जो दायित्व दिया है उसे पूर्ण समर्पण से करने एवं गुरुदेव के कार्य को निरंतर करते रहने को सर्वोपरि बताते हुए पुनर्गठन की प्रक्रिया को संचालित करने के नियमों को बताया तत्पश्चात शांतिकुंज प्रतिनिधि उपजोन समन्वयक दिनेश देशमुख द्वारा शांतिकुंज द्वारा निर्धारित नियमों के आधार पर जिला समन्वय समिति के पुनर्गठन की प्रक्रिया को संचालित करते हुए दसों तहसीलों के तहसील समन्वयकों के द्वारा निर्धारित चयनित सदस्यों के नाम आमंत्रित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *