ग्रामीणों ने विधायक चंद्रशेखर देशमुख का किया तुलादान
मुलताई। विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए सतत् समर्पित संकल्पित विधायक चंद्रशेखर देशमुख का गुरुवार को ग्राम मासोद स्थित भारत माता मंदिर में ग्रामीणों द्वारा तुलादान किया गया। विधायक चंद्रशेखर देशमुख द्वारा अपने नवीन कार्यकाल के दौरान विधानसभा के प्रत्येक मंडल में विकास कार्यों की सौगात देने के साथ सतत् जनसंपर्क किया जा रहा हैं। भाजपा मीडिया प्रभारी राघवेंद्र रघुवंशी ने बताया कि विधायक श्री देशमुख के नवीन कार्यकाल के दौरान क्षेत्र के अलग अलग ग्रामों में उनका स्वागत सम्मान लगातार किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास करना उनकी प्राथमिकता में हैं।
टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
कार्यक्रम के बाद विधायक श्री देशमुख द्वारा नलदमयंती क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन आयोजन में सम्मिलित होकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। वहीं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें सभी तरह से खेल के लिए जरूरी सहयोग करने की बात कही। इस दौरान उनके साथ ग्राम सरपंच संगीता धोटे, भाजपा वरिष्ठ नेता राजेश पाठक, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भास्कर मगरदे, मासोद मंडल अध्यक्ष विजय घोड़की, विश्वनाथ धोटे, राजू पटवारी, रवि ठाकुर सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओ, युवा खिलाड़ी और ग्रामीणों की उपस्थित रही।