रील बनाते समय अचानक नहर में गिरी कार, दो युवकों की मौत और एक घायल
भोपाल। भोपाल के कोलार इलाके में चलती कार में रील बनाने के शौक ने दो युवकों की जान ले ली। रील बनाने के दौरा कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे में दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। कोलार पुलिस के मुताबिक कोलार में रहने वाला पलाश गायकवाड़ अपने दोस्त विनित और पीयूष के साथ बीती रात कोलार क्षेत्र में कार से घूम रहे थे।