नशा मुक्त भारत अभियान के तहत रैली निकालकर चलाया जागरूकता अभियान
मुलताई। शासकीय महाविद्यालय मुलताई में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मानव श्रृंखला, रैली, एवं रंगोली का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ वर्षा खुराना के निर्देशन में किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के द्वारा नशा मुक्त रहने हेतु रैली निकालकर आमजन को संदेश भी दिया गया। वहीं छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय स्टाफ के द्वारा मानव श्रृंखला भी निर्मित की गई तथा आमजन को नशीले पदार्थ का सेवन न करने हेतु प्रेरित किया गया। इसके साथ ही छात्र छात्राओं ने अपने गांव एवं परिवार में भी नशें के दुष्परिणामों से अवगत कराने कि शपथ ली। रंगोली प्रतियोगिता में पलक गोहिते ने प्रथम,पलक बुआडे, भाग्यश्री साहू ने द्वितीय तथा चंदा साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ पंकज कुमार झाड़े के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉक्टर एल एल राउत, डॉ ममता राजपूत, डॉ वर्षा वानखेड़े, प्रो दिलीप धाकड़, डॉ टी एम नागवंशी,प्रो अंजलि सौदागर, डॉ अभिनीत सरसोंदे एवं समस्त स्टॉफ तथा बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं शामिल हुए।