हल्दी कुमकुम कार्यक्रम में पौधे लगाने हेतु गमलों का किया वितरण
मुलताई। नगर के ताप्ती तट पर स्थित संत गाडगे बाबा समिति महासंघ समिति की महिला इकाई द्वारा शुक्रवार को मकर संक्रांति पर हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन कर पर्यावरण संरक्षण की पहल करते हुए मातृ शक्ति ने वान स्वरूप पौधे लगाने के लिए गमले प्रदान किए गए। वही आगामी 23 फरवरी को आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई। समाज की महिलाओं ने बताया कि प्रति वर्ष रजक समाज के प्रतिभावान खिलाड़ियों, विद्यार्थियों जो कक्षा 5,8,10,12 में 65 प्रतिशत अंक प्राप्त करते है उन्हें समाज द्वारा सम्मानित किया जाता है। वही के अतिथियों के सम्मान, बाबा कि पालकी भव्य रूप से निकालने पर चर्चा की गई।