आनन्द उत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को किया सम्मानित
मुलताई। मंगलवार दोपहर 2 बजे से पीएमश्री शासकीय कन्या स्कूल में आनंद उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर, सभापति महेंद्र पिल्लू जैन की उपस्थिति में कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। आनन्द उत्सव कार्यक्रम में भजन मण्डली एवं स्कूल की छात्रा द्वारा भजन किया गया। जिसमें प्रमाण पत्र एवं शिल्ड देकर सम्मान किया गया। वहीं सफाई मित्रों का सम्मान किया गया। कार्यकर्म में शिक्षक गण,नगर पालिका के कर्मचारीगण एवं गणमान्य नागरिक की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।